Ramshalaka in Hanuman Jyotish – हनुमान ज्योतिष

Shri RamShalaka the Hanuman Jyotish Vidya (हनुमान ज्योतिष) which impacts the same Astrology impacts our life. Some people believe in Astrology while some believe in Ramshalaka or Hanuman Jyotish.

If you want to learn how to read Ramshalaka Prashnavali and the Hanuman Jyotish chakra Vidhi then stay with me I will be guiding you throughout this article.

रामशलाका और हनुमान ज्योतिष ये दो अलग पहलू है। हनुमान ज्योतिष मे आपको एक 10 अंकों वाला चक्र मिलेगा जिससे आप अपने समस्या का हल निकाल सकोगे। जहा पर श्री रामशलाका प्रश्नावली मे आप को अपने प्रश्न को मन मे रख कर रामशलाका चार्ट मे किसी एक अक्षर से शुरू कर के उस अक्षर के पीछे की चौपाई को समझना पड़ेगा।

How to Read Ramshalaka Prashnavali?

रामशलाका प्रश्नावली की PDF नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करे और नीचे दिए स्टेप्स का पालन करे फिर आप को पता चलेगा के कैसे रामशलाका प्रश्नावली से आपके समस्या का उत्तर मिलेगा?

श्री राम शलाका प्रश्नावली

The Ramshalaka Prashnavali Chart shown above contains 15×15 rows and colums of characters each representing a Chaupai from Ramcharitmanas different kand.

When you select any character and move 9 boxes next to it respectively it will form one Chaupai from the Ramacharitmanas Baal Kanda or Sunderkand, Read the PDF given below to understand in detail.

Shri Ramshalaka Prashnavali PDF Download:

नीचे दिए लिंक से रामायण के प्रश्नावली रामशलाका PDF डाउनलोड करे और जैसे बताया गया है वेसे अनुकरण करे।

Hanuman Jyotish Ancient Book Download:

हनुमान ज्योतिष विद्या पुरानी पुस्तक की PDF नीचे शेयर की है यदि आप को रुचि हो तो जरूर डाउनलोड करे और पढे।

Hanuman Jyotish Books Online:

hanuman jyotish books online

How Ramshalaka Prashnavali Chart Works?

रामशलाका प्रश्नावली चार्ट मे देखने से पहले आप को जो दुविधा है उसे स्मरण कर ले और प्रभु श्री राम और हनुमान जी का स्मरण कर चार्ट मे से किसी भी एक बॉक्स पे अपनी उंगली रख दे।

फिर दिए हुए बॉक्स से संबंधित एक चौपाई आपको मिलेगी आप इसके लिए ऊपर दिए PDF को डाउनलोड करे; फिर उस चौपाई का अर्थ समझे और उसके साथ दिए तात्पर्य को पढे।

यदि आप पूरी श्रद्धा के साथ तात्पर्य पे ध्यान देते हे तो आप के मन की दुविधा अवश्य खतम हो जाएगी यदि आप फिर भी निर्णय नहीं ले पा रहे तो आप भगवान का आशीर्वाद ले और अपने मन से चले फिर अगर आप असफल भी हो जाए तो किसी और को दोष देने का कारण नहीं बनेंगे। जय श्री राम ।

श्री हनुमान प्रश्नावली चक्र यंत्र

हनुमान प्रश्नावली चक्र – Hanuman Jyotish:

रामशलाका प्रश्नावली चार्ट के तरह ही हनुमान ज्योतिष की हनुमान प्रश्नावली चक्र काम करती है। इसमे कुल 49 नंबर होते है और हर एक नंबर का अलग अलग तात्पर्य है। इसे आप पढ़ेंगे तो आप को यह एक बच्चों का गेम लगेगा परंतु अगर आप सच्चे मन से इसका उपयोग करे तो यह आपके समस्या का निराकरण कर देगा।

  1. प्रथम आप ने स्नान कर पूजा स्थल मे बैठ जाना है।
  2. हनुमान प्रश्नावली चक्र की प्रिन्ट निकाल ले या अपने फोन मे ओपन कर ले।
  3. फिर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए प्रभु श्री राम का नाम जप करे। “ॐ रां रामाय नमः”  इस मंत्र को 11 बार जप करे।
  4. बाद मे अपने मन मे अपनी परेशानी को याद कर हनुमान जी का “ऊं हं हनुमते नम:”  मंत्र जप करते हुए हनुमान प्रश्नावली यंत्र पर अपनी उंगली घुमाए।
  5. 11 वे मंत्र के समय जिस भी अंक पर आप की उंगली रुक जाए वह नंबर को नीचे दिए बॉक्स मे से पढे।
  6. दिए गए अंक (number) के आगे जो तात्पर्य होगा वही आप के समस्या का निराकरण होगा।
चक्र के 1 से 10 तक का अर्थ

1.आपका कार्य जल्दी ही पूर्ण होगा।
2. धैर्य तथा संयम रखें, आपके कार्य के पूरा होने में समय लगेगा।
3. हनुमानजी की आराधना करें, जल्दी ही काम पूरा होगा।
4. अभी काम पूरा होने का समय नहीं आया।
5. किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से आपका काम होगा।
6. किसी दूसरे व्यक्ति के चलते आपका काम अटका हुआ है। हनुमानजी की आराधना से काम पूर्ण होगा।
7. किसी स्त्री की सहायता से आपका कार्य पूर्ण होगा।
8. इस कार्य को टालने में ही आपकी भलाई है।
9. कार्यसिद्धि के लिए कड़े प्रयास करने होंगे।
10. मंगलवार का व्रत रखने से आपकी इच्छापूर्ति होगी।

चक्र के 11 से 20 तक का अर्थ

11. नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करने पर आपका कार्य शीघ्र पूरा होगा।
12. शत्रुओं से सावधान रहें।
13. कार्य पूरा होने में कुछ समय लगेगा।
14. गाय की सेवा करें, जल्दी ही आपको लाभ होगा।
15. धैर्य रखें, सभी चिंताएं समाप्त होने का समय आ गया है।
16. माता-पिता की सेवा करना ही उचित होगा।
17. ऊँ हनुमते नम: मंत्र के स्मरण से सब काम पूरे होंगे।
18. हनुमानजी के पूजन से शीघ्र ही लाभ होगा।
19. दक्षिण दिशा से लाभ होने के आसार हैं।
20. धन की प्राप्ति तथा सुख की उपलब्धि शीघ्र हो सकती है।

चक्र के 21 से 30 तक का अर्थ

21. भगवान श्रीराम की कृपा से शीघ्र ही धन लाभ होगा।
22. संघर्ष करना होगा परन्तु विजय आपकी ही होगी।
23. अभी समय अच्छा नहीं चल रहा है। हनुमानजी का स्मरण तथा पूजन करें।
24. आपके घर वाले ही आपका विरोध करेंगे।
25. शीघ्र शुभ समाचार मिलेगा।
26. बिना सोचे-समझे कोई कदम न बढ़ाएं।
27. स्त्री पक्ष की सहायता से आपका काम बनेगा।
28. धैर्य तथा संयम रखें।
29. धैर्य तथा संयम रखें।
30. मित्रों से सावधान रहें, वे ही आपके सबसे बड़े शत्रु हैं।

चक्र के 31 से 40 तक का अर्थ

31. भगवान शिव की आराधना से जल्दी ही कार्य पूर्ण होगा।
32. महादेव की शरण में जाए, वहीं आपका भला करेंगे।
33. कोई स्त्री आपको धोखा देगी।
34. आपके भाई-बंधु ही आपका साथ नहीं देंगे, ध्यान रखें।
35. नौकरी अथवा व्यापार से लाभ होगा।
36. आपके अच्छे दिन आ गए हैं।
37. संतान से कष्ट प्राप्त हो सकता है।
38. कार्य सिद्धी में थोड़ा समय लगेगा।
39. जल्दी ही सफलता मिल सकती है।
40. समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।

चक्र के 41 से 49 तक का अर्थ

41. आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण होगी।
42. अच्छे दिन आने में समय लगेगा।
43. आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
44. शीघ्र ही धन की प्राप्ति होगी।
45. जीवन साथी से सुख प्राप्त होगा।
46. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।
47. शुभ समय आने में देर हैं।
48. सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
49. अच्छे दिन आ गए हैं। मन का सोचा हर कार्य पूर्ण होगा।

मेरा सभी भक्तों से अनुरोध है यह एक भक्ति का विषय है यंत्र की शक्ति और उपयोग आपको मानना है या नहीं यह आप के ऊपर निर्भर है। यदि आप इन बातों मैं विश्वास नहीं रखते तो आप को यह चीजे झुट लग सकती है।

यदि यह यंत्र हनुमान ज्योतिष और रामशलिका प्रश्नावली से आप को फायदा हुआ हो तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। और कमेन्ट मे हमे बताए आप के क्या अनुभव रहे।

।। जय श्री राम ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp