10+ Hanuman Bhajan Lyrics | हनुमान भजन लिरिक्स इन हिंदी

Most popular Hanuman Bhajan Lyrics Bala ji Bhajan Lyrics with Non-Stop YouTube Bhajan Songs. You can read the lyrics of Hanuman Bhajan in Hindi and chant on Tuesday at your home.

Top 14 Hanuman Bhajan Lyrics in Hindi:

आज मैं आप के साथ बजरंग बालाजी यानि पवन पुत्र हनुमान जी के भजन लीरिक्स शेयर करने वाली हु। आप ये भजन के नॉन स्टॉप विडिओ भी देख पाओगे।

1. He Dukh Bhanjan Lyrics – हे दुख भंजन हनुमान भजन लीरिक्स:

He dukh Bhanjan Maruti Nandan

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता
दुखिओं के तुम भाग्यविदाता
अष्ट सिद्धि नव निधी के दाता
दुखिओं के तुम भाग्यविदाता
सियाराम के काज सवारे
सियाराम के काज सवारे
मेरा कर उधार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

अपरम्पार हे शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
अपरम्पार हे शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे
कर दुखों से पार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

जपं निरंतर नाम तिहरा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
जपं निरंतर नाम तिहरा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण मे लीजे
राम भक्त मोहे शरण मे लीजे
भाव सागर से तार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार।
पवनसुत विनती बारम्बार।।

2. Jay Jay Jay Hanuman Gosai Lyrics – जय जय जय हनुमान गोसाई हनुमान भजन लीरिक्स:

jay jay jay hanuman gosai

देहि हरो हनुमान महाप्रभु
जो कछु संकट होई हमारो
कौन सो संकट मोर गरीब को
जो तुमसे नहीं जात है टारो

जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।।

जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।
जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।।

तन में तुम्हरे शक्ति विराजे, मन भक्ति से भीना
जो जन तुम्हारी शरण में आए…
जो जन तुम्हारी शरण में आए, दुख, दरद हर लीना
हनुमत, दुख, दरद हर लीना

महावीर प्रभु, हम दुखियन के
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत
तुम हो गरीब निवाज, हनुमत

जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।
जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।।

राम, लखन वैदेही तुम पर सदा रहे हरषाए
हृदय चीर के, राम सिया का…
हृदय चीर के, राम सिया का दर्शन दिया कराए
हनुमत, दर्शाए दिया कराए

दोउ कर जोड़ी अरज, हनुमंता
कहियो प्रभु से आज, हनुमत
कहियो प्रभु से आज, हनुमत

जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।
जय, जय, जय हनुमान गोसाईं
कृपा करो महाराज।।

3. Shri Raam na Milege Hanuman ke Bina Lyrics – श्री राम न मिलेंगे हनुमान के बिना भजन लीरिक्स:

ram na milenge hanuman ke bina

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||

वेदों ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंगबाला |

जीए हनुमान नहीं राम के बिना,
राम भी रहे न हनुमान के बिना ||

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||

जग के जो पालनहारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है |

कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रस्ता न मिलेगा हनुमान के बिना ||

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||

जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम |

लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ न मिलेगा गुणगान के बिना ||

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना |

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ||

4. Keejo Kesari ke Laal Lyrics – कीजो केसरी के लाल भजन लीरिक्स:

keejo kesari ke laal Bhajan

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह  काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम

महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह  काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

5. Shri Ram Janaki Baithe he mere sine me Lyrics – श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लीरिक्स:

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं ॥

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,

सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

6. Mahabali Maha Rudra Bhajan Lyrics – महाबली महा रूद्र भजन लीरिक्स:

पराक्रम से गूँजे त्रिभुवन
धरती पातळ दुस्ट भंजन
जल सागर करे पराजय क्रन्दन
त्रिकाल निरंतर लोक वन्दन
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय किपिस तिहुँ लोक उजगर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा

पराक्रम से गूँजे त्रिभुवन
धरती पतल दुस्ट भंजन
जल सागर करे पराजय क्रन्दन
त्रिकाल निरंतर लोक वन्दन
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।।

चेहरे से छलकती नम्रता
असंखो में शांत चित की छाया
तुम टेरेनानी टेरेना
चेहरे से छलकती नम्रता
आँखों में शांत चित की छाया
ऊपर है सुबह की लाली
दिशा सिंदुरलिपि काया
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।।

महेबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी
कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुंचित केसा
हाथ बज्र और ध्वजा बिर्जे
कांधे मूंज जनेऊ सागे
शंकर सुवना केसरी नंदन
तेज़्ज़ प्रताप महा जग वंदन

विकत समय निकट जो आये
प्रथम वहीँ स्मरण आ जाये
विकत समय निकट जो आये
प्रथम वहीँ स्मरण आ जाये
हर विपदा वह दूर करे
संकट मोचन तभी कहलाये
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।।

नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि
नि सा ग रे ग रे सा नि

शक्ति की नयी परिभाषा
विराट विक्रमी रूप अनोखा
शक्ति की नयी परिभाषा
विराट विक्रमी रूप अनोखा
लिये उठाये द्रोणगिरी और
जग देखे लीला न्यारी
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।।

महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।
महाबली महा रूद्र महा वज्र
शौर्यवान वीर हनुमान।।

7. Aasman ko chukar dekha Lyrics – आसमान को छूकर देखा भजन लीरिक्स:

आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।
आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।। 2।।

क्या करूँ और क्या नहीं
बात किसी से कही नहीं
मौज मस्ती की आदत मेरी
बचपन से गयी नहीं

पागलपन यह कैसा है
कम यह जैसा तैसा है
सोच की नजाकत है
थोड़ी सी शरारत हैं
टेढ़ा यह सामान क्यों हैं
आफत में जान क्यूँ है
मच रहा बवाल क्यों
है उल्टा यह दिमाग क्यों हैं

आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।
आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।। 2।।

यह यह यह आँख मिचौली
चोर डाकू भूत कोहली
बम बम बजरंग बलि
महाबलि महाबलि
खलबली ही खलबली
देखो है हो चली
धरती सागर तारे
राज मई है प्यार

आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।
आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।। 2।।

क्या करूँ और क्या नहीं
बात किसी से कहीं नहीं
मौज मस्ती की आदत मेरी
बचपन से गयी नहीं
आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।
आसमान को छूकर देखा
तारों की करली सवारी
चाँद पर भी नाचे
हम की तुफानो से यारी।। 2।।

8. Hawa me udata jaye re mera raam dulara Lyrics – हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा भजन लीरिक्स:

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
राम दुलारा माता अंजनी का प्यारा,
राम दुलारा माता जानकी का प्यारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में,
अवधपुरी में रामा अवधपुरी में,
राम की लगन लगाए रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

एक दिन देखा मैंने पम्पापुरी में,
पम्पापूरी में रामा पम्पापुरी में,
सुग्रीव से प्रीत लगाए रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

एक दिन देखा मैंने सुमिरु पर्वत पे,
सुमिरु पर्वत पे रामा सुमिरु पर्वत पे,
संजीवन बूटी लाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में,
लंकापुरी में रामा लंकापुरी में,
सोने की लंका जलाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में,
आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी में,
सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा।।

9. Balaji Mhara Kast Niwaro ji Lyrics – बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी भजन लीरिक्स:

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,
म्हणे आन उबारो जी ।।

बालाजी प्रभु राम जी का प्यारा जी,
म्हारी विनती सुन लीजो,
बाबा थाने पुकारा जी ।।

लंका में जाकर आग लगाई जी,
सागर में जाकर के,
बाबा पूंछ बुझाई जी ।।

थाने रामनाम की धुन अच्छी लागे जी,
सूती किस्मत बाबा,
थारे नाम से जागे जी ।।

दुखड़ा में बाबो दोड़्यो ही आवे जी,
हम सब पर मेहर करो,
थारी महिमा गावा जी ।।

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,
म्हणे आन उबारो जी ।।

10. Duniya Chale n Ram ke bina Lyrics – दुनिया चले न राम के बिना भजन लीरिक्स:

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
रावण मरे ना श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना ॥

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

लक्मण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्मण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना ॥

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिले ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना ॥

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ॥

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

11. Zanda Bajarang bali ka Lyrics – झंडा बजरंग बली का भजन लीरिक्स:

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का
बजरंग बली का झंडा,
बजरंग ।।
देखो लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
ये सीता का पता लगाए रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
ये तो अक्षय को मार गिराए रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
ये तो सोने की लंका जलाये रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
देखो लक्ष्मण प्राण बचाए रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
सीता से राम को मिलाये रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
सीने को फाड़ दिखाए रे,
झंडा बजरंग ।।

इस झंडे में क्या क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है, कहो क्या गुण है
ये भक्तो मान बढ़ाये रे,
झंडा बजरंग ।।

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग।।
बजरंग बली का झंडा,
बजरंग
देखो लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग।।

12. Veer Hanumana Ati Balawana Lyrics – वीर हनुमाना अति बलवाना भजन लीरिक्स:

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ॥

13. Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Jaa Lyrics – खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा भजन लीरिक्स:

खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

लिखा था राम नाम वो, तो पत्थर भी तर गए
किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए
बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

राम नाम की धुन पे नाचे हो कर के मतवाला
बजरंगी सा इस दुनिया में कोई ना देखा भाला
जो भी हनुमत में दर पे आता, उसका संकट ताला
मुख में राम, तन में राम, जापे राम राम की माला
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

जहाँ राम का कीर्तन वही हनुमान जति हो
गोदी मे गणपति को लें शिव पार्वती हो
सियाराम की कृपा से सौ साल जिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

जिसपे दया श्री राम की, बाका न बाल हो
उसका सहाय ‘लक्खा’ अंजनी का लाल हो
‘राजपाल’ तू हर हाल में जैकार किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा

14. Bala ji Tumhare Charano Me Lyrics – बाला जी तुम्हारे चरणों में भजन लीरिक्स:

बाला जी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिजाने आया हु

प्रभु का चरनामित लेने को है पास मेरे कोई पातर नही
आँखों के दोनों प्यालो से कुछ भीख मांगने आया हु
बाला जी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिजाने आया हु

तुम से लेकर क्या भेट धरु बाला जी तुम्हारे चरणों में
मैं सेवक हु तुम दाता हो समभंद बताने आया हु
बाला जी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिजाने आया हु

सेवा की कोई वस्तु नही फिर भी मेरा साहस देखो,
रो रो कर आज अंसियो का मैं हार चडाने आया हु
बाला जी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिजाने आया हु

For More, You can comment below or visit our Home Page and download Hanuman Chalisa and other PDF files.

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Whatsapp